पत्ते से दोना पत्तल बनाने वालों को नि:शुल्क मिलेगी दोना पत्तल बनाने की मशीन
एम. ए. हक
25 अप्रैल 2022 तक जिला ग्रामोद्योग कार्यालय में करें आवेदन
कुशीनगर: दिनांक 16 अप्रैल 2022 को जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ए0के0 पाल ने बताया कि पत्ते से दोना पत्तल बनाने वाले को नि:शुल्क दोना पत्तल बनाने की मशीन मिलेगी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पर्यावरण को सुरक्षित रखने एवं बेरोजगारी जैसी समस्या से निजात पाने के लिए पत्ते से दोना पत्तल बनाने वाले परंपरागत कारीगर जो पत्ते से हाथ द्वारा दोना पत्तल बनाते हैं अथवा जंगलों से पत्ता इकट्ठा कर बिक्री करते हैं, को स्वरोजगार एवं आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से दोना पत्तल बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नि:शुल्क दोना पत्तल मेकिंग मशीन का वितरण उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम से उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित है।
उन्होंने बताया कि ऐसे कारीगर जो हाथ द्वारा पत्ते से दोना पत्तल बनाते हैं वे अपना फोटो, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र तथा ग्राम प्रधान से कार्य करने का प्रमाण पत्र सहित दिनांक 25 अप्रैल 2022 तक जिला ग्रामोद्योग कार्यालय नरकटिया बुजुर्ग सपहा रोड नवल अकैडमी के ठीक सामने कसया में आवेदन पत्र प्राप्त कर जमा कर दें, ताकि उनका नाम चयन कर लखनऊ प्रेषित किया जा सके।
Comments
Post a Comment