जमीनी विवाद को लेकर हुई, मार पीट, मे एक व्यक्ति घायल इलाज के दौरान में हुई मौत
प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 23 अप्रैल 2022 को
बगहा पुलिस जिले धनहा थाना क्षेत्र के समीप दहवा गांव में शुक्रवार को जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में घायल सुरेश गोड़ उम्र 45 वर्ष की मौत ईलाज के लिए ले जाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गई घटना स्थल पर पहुच पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया वही मृतक के पिता के आवेदन पर एफआईआर दर्ज करते हुए, तीन अभियुक्तों को पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया जानकारी के अनुसार सुरेश गोड़ एवं हरिद्वार चौधरी के परिवार वालो के बीच जमीन को लेकर विवाद हुआ जिसमें हरिद्वार चौधरी द्वारा बॉस से सुरेश गोड़ के सर पर वार कर दिया गया जिसमें सुरेश गोड़ बेहोश हो गए ग्रामीणों द्वारा आनन फानन में मधुबनी पीएचसी लाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया उसके बाद पडरौना के एक निजी अस्पताल में इलाज कराया गया, जहाँ स्थिति को गंभीर देखते हुए, गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया एवं गोरखपुर ले जाने के क्रम में सुरेश गोड़ की मौत हो गई। पुलिस निरीक्षक शशिशेखर चौहान ने बताया कि, मृतक के पिता बंसराज गोड़ द्वारा आवेदन देकर, हरिद्वार चौधरी, रामबचन चौधरी, अंतिमा देवी, रमपतिया देवी सहित 9 लोगो को अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस लगातार छापेमारी कर रही हैं। तीन लोग , हृदयानंद चौधरी, अर्जुन चौधरी, एवं कृष्णमोहन चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी की तलाश जारी है।
Comments
Post a Comment