कुशीनगर से प्रथम चरण में 100 आपदा मित्रों को किया जाएगा प्रशिक्षित
एम. ए. हक
आपदा मित्रों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
प्रशिक्षण एसडीआरएफ लखनऊ के माध्यम से करवाया जाएगा
कुशीनगर: दिनांक 19 मई 2022 को अपर जिला अधिकारी देवीदयाल वर्मा ने बताया की एन0डी0एम0ए0 गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रदेश में कुल 25 जनपदों में आपदा मित्र परियोजना का संचालन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत 10200 आपदा मित्रों को प्रशिक्षित किया जाना है। इसके अंतर्गत जनपद कुशीनगर के 500 आपदा मित्रों को प्रशिक्षित किया जाना है। उन्होंने बताया कि आपदा मित्रों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम राज्य आपदा मोचक (एस0डी0आर0एफ0) लखनऊ के माध्यम से कराया जाना निर्धारित किया गया है। परियोजना के अंतर्गत प्रथम चरण में कुशीनगर जनपद के 100 आपदा मित्रों का 12 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण एसडीआरएफ लखनऊ में दिनांक 03 जून 2022 से प्रारंभ किया जाना प्रस्तावित है, जिसमें तहसील खड्डा के 50 एवं तहसील तमकुहीराज के 50 चयनित आपदा मित्रों को प्रशिक्षित कराया जाएगा आपदा मित्र दिनांक 02 जून 2022 तक लखनऊ पहुंचेंगे। प्रशिक्षण के समस्त व्यवस्था यथा ठहरने, भोजन, प्रशिक्षण संबंधी सामग्री, आवागमन हेतु व्यय इत्यादि एसडीआरएफ के द्वारा किया जाएगा उन्होंने यह भी बताया कि प्रशिक्षण के दौरान सभी आपदा मित्रों को एन0डी0एम0ए0 गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार इमरजेंसी रिस्पांस किट प्रदान की जाएगी जिसके अंतर्गत आपदा मित्रों का बीमा भी कराया जाएगा इस क्रम में आपदा विशेषज्ञ रवि प्रताप राय ने कहा कि प्रत्येक वर्ष बाढ़ की विभीषिका का सामना करने वाले जनपद कुशीनगर के लिए आपदा मित्र स्वयंसेवक बहुत ही उपयोगी साबित होंगे आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। कि किसी भी प्राकृतिक आपदा के साथ-साथ मानवीय आपदा के समय में फर्स्ट रिस्पांडर की भूमिका का निर्वहन करेंगे प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात आपदा मित्रों की मौजूदगी से किसी भी आपदा के समय एक और बचाव और राहत कार्यों के संचालन में जिला प्रशासन का सहयोग प्राप्त होगा, वहीं दूसरी और प्रशिक्षित आपदा मित्र आम जनमानस को भी पूर्व जागरूक करने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेंगे उन्होनें बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त आपदा मित्रों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा।
Comments
Post a Comment