भूमि विवाद को लेकर हुई मार पीट मे 55 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत
भूमि विवाद को लेकर हुई मार पीट मे 55 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत
प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 30 माई 2022 को
बगहा पुलिस जिले के बाथवरिया थाना क्षेत्र के चन्दरहा गांव में भूमि विवाद को लेकर मार पीट हुआ वही बथवरिया थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि चन्दाहा गांव के एकबाल यादव व नाथ यादव के बीच विवाद चल रहा था अचानक शनिवार की सुबह 9:00 बजे दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गई तथा हिंसक मारपीट हो गई! जिसमें दोनों पक्षों के तरफ से चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये मारपीट की घटना में नाथ यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गये स्थानीय स्तर पर इलाज परिजनों ने कराया जहां स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल बेतिया भेज दिया तथा इलाज के क्रम में नाथ यादव की मौत हो गयी थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्षों के तरह से अलग अलग एफआईआर दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया कि घटना मे शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी अभियान शुरु कर दी है। मृतक के पुत्र ने कराया 8 लोगों के विरुद्ध एफआईआर बथुवरिया थाना क्षेत्र के चन्दाहा गांव में नींव खुदवाने को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना मे नाथ यादव मौत मामले में मृतक के पूत्र गुड्ड यादव के फर्दबयान पर पुलिस ने रविन्द्र यादव, सविन्द यादव, फरिन्द यादव, रामाधार यादव, शिवशंकर यादव, एकबाल यादव, महारानी देवी, मंजू देवी समेत आठ लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया है।
Comments
Post a Comment