भूतपूर्व सैनिक/शहीद सैनिक आश्रितों को विभिन्न कोर्सों में कराया जाएगा निशुल्क प्रशिक्षण
एम. ए. हक
इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, एस0एस0बी0 प्रशिक्षण, कंप्यूटर फैशन डिजाइनिंग तथा कंप्यूटर टैली प्रशिक्षण में कराया जाएगा प्रशिक्षण
प्रत्येक कोर्स में कम से कम 20 प्रशिक्षणार्थियों का नाम प्राप्त होने पर कराया जाएगा प्रशिक्षण*
नि:शुल्क प्रशिक्षण हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 मई 2022 तक
कुशीनगर: दिनांक 17 मई 2022 को जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी विंग कमांडर आलोक सक्सेना ने बताया कि निदेशालय सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेशानुसार जनपद के समस्त पूर्व सैनिकों/ विधवाओं /आश्रितों को सूचित किया जाता है। कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में आयोजनागत मद की योजनाओं के अंतर्गत शहीद सैनिक/ भूतपूर्व सैनिक आश्रितों को नि:शुल्क इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी, एस0एस0बी0 प्रशिक्षण, कंप्यूटर फैशन डिजाइनिंग तथा कंप्यूटर टैली प्रशिक्षण प्रत्येक कोर्स में कम से कम 20 -20 प्रशिक्षणार्थियों का नाम प्राप्त होने पर प्रशिक्षण कराया जाना प्रस्तावित है। जि0 सै0 क0 पु0 अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण हेतु इच्छुक प्रशिक्षणार्थी यथाशीघ्र भूतपूर्व सैनिक/ विधवा डिस्चार्ज बुक व पहचान पत्र एवं शैक्षिक प्रमाण पत्र लाकर अपना पंजीकरण दिनांक 25 मई 2022 तक जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय कुशीनगर में करा लें। विशेष जानकारी हेतु कार्यालय से संपर्क स्थापित कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment