जंगल में बकरी चराने के क्रम में बाघ के हमलें से अधेड़ महिला की मौत
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिम चम्पारण दिनांक 20 मई 2022 को वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल में बकरी चारा रही (बकरी को चारा खिलाना) महिला पर बाघ ने आज पीछे से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी मृतक महिला चिउटाहां थाना क्षेत्र के कटहा गांव निवासी सुरेंद्र उरांव की 40 वर्षीय पत्नी पार्वती देवी बताई गई जानकारी के मुताबिक पार्वती अपनी सहेलियों के साथ वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के चिउटाहां वन क्षेत्र में शुक्रवार को बकरी चराने गयी थी।इसी दौरान बाघ ने पीछे से हमला बोल दिया अपनी सहेली पर बाघ का हमला देख अन्य महिला बकरी छोड़ डरी ,सहमी ,हांफते हुए बमुश्किल अपनी जान बचाकर गांव पहुंची ग्रामीणों से सारी घटना की जानकारी दी ,फिर ग्रामीणों ने इसकी सूचना वनकर्मियों को दी वनकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची और घंटों मशक्कत के बाद टीम ग्रामीणों के सहयोग से घटना स्थल पर पहुंची तबतक उस महिला की मौत हो चुकी थी गौरतलब हो अभी एक सप्ताह पूर्व ही बाघ ने इसी जंगल में घूमने आए एक युवक को मारकर अपना भूख मिटाया था इस तरह लगातार घटना घटित होने से रिहायशी इलाकों में दहशत का माहौल है। ग्रामीण सरकार से अपनी जान – माल की सुरक्षा की मांग कर रहे है।
Comments
Post a Comment