गंभीर हादसा बगहा पेड़ से टकराई कार ,चार लोगो की मौत ,चार की हालत गंभीर
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट
बिहार: पच्छिम चम्पारण दिनांक 17 मई 2022 बगहा बाल्मीकि नगर मुख्य पथ के नौरंगिया हरदिया चाती के पास एक कार के पेड़ से टकराने से चार लोगों की मौत हो गई वहीं इस घटना में 4 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिनका उपचार अनुमंडलीय अस्पताल में हो रहा है। घटना मंगलवार की अहले सुबह की है। मिली जानकारी के अनुसार बाल्मीकिनगर गांव लव-कुश घाट से एक परिवार के सदस्य कार में सवार होकर शादी समारोह में भाग लेने नवलपुर जा रहे थे इसी दौरान हरदिया चांती के पास मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।
इस घटना में कार पर सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए जिन्हें नौरंगिया थाने की पुलिस के द्वारा इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान घायल दो बच्चो की भी मौत हो गई शेष चार लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
घटना की पुष्टि करते हुए नौरंगिया थानाध्यक्ष राजेश झा ने बताया कि नवलपुर के कौलाची निवासी रामबाबू अपनी बहन एवं बहनोई को बुलाकर अपने घर नवलपुर ले जा रहा था इसी दौरान हरदिया चांति के पास कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई ।उन्होंने बताया कि इस घटना में रामबाबू चौधरी नवलपुर कौलाची निवासी ,मंटू साहनी लवकुश घाट निवासी की घटना स्थल पर मौत हो गई घटना से गंभीर रूप जख्मी मंटू की पुत्री अर्चना 7 वर्ष व बेबी 3 वर्ष की मौत अस्पताल में हो गई वह इस घटना में मंटू की पत्नी रिंकू देवी ,लाल बच्चन साहनी पुष्पा कुमारी ,कोमल कुमारी गंभीर रूप से जख्मी है अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक डॉ विजय कुमार ने बताया कि घायलों की स्थिति चिंताजनक है ऐसे मुंह में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
Comments
Post a Comment