मदरसा जामिया अरबिया फैजुल उलुम परेवाटार मे शांति पूर्वक संपन्न

लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट
कुशीनगर में बना 19 परीक्षा केंद्र 
कुशीनगर: उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा सेकेंडरी सीनियर सेकेंडरी का परीक्षा 14 मई से शुरू हुआ जनपद कुशीनगर में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा अनीश परीक्षा केंद्र बनाए गए थे मदरसा जामिया अरबिया फैजुल उलुम परेवाटार में प्रथम पाली सेकेंडरी मे 115कुल  छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे शख्ती के कारण  30 छात्र छात्राएं अनुपस्थित पाए गए कुशीनगर के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों निरीक्षण किया जिसमें सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न पाया गया साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी वॉइस रिकॉर्ड का  निरीक्षण किया गया किसी प्रकार का कोई त्रुटि  नहीं पाया गया परेवाटार के केंद्र व्यवस्थापक मौलाना मोहम्मद शर्फुद्दीन आलिमी  स०केंद्र व्यस्थापक  मौलाना वैस विज्ञान अध्यापक  वाजिम अली अंसारी  मौलाना तबारक नूरुल हसन मिसवाही अब्दुल मन्नान शमशाद अहमद मौलाना सुलेमान मिशवाही अजहर अली अरशद खान अब्दुल्लाह हसमुद्दीन हासिम शमशाद बाबू मुस्ताक अहमद।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन