आपस में लड़ने के क्रम में पतिलार के एक कुंए में गिरा सांढ़ हुआ हादसा
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिम चम्पारण दिनांक 15 मई 2022 को बगहा पुलिस जिले के चौतरवा थाना क्षेत्र के पतिलार गांव में दिवाकर पांडे के दरवाजे पर स्थित एक कुएं में रविवार की सुबह करीब 6:00 बजे के आस पास एक सांढ़ गिर गया जिसे देख स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह में दो सांढ़ आपस में लड़ रहे थे उसी क्रम में एक सांढ़ कुंए में जा गिरा है। वही इस घटना की सूचना चौतरवा थाना को दी गई है। जिसकी सूचना मिलते ही थाना के एस आई वाल्मीकि प्रसाद, दफादार गगनदेव राव और चौकीदार रामाशंकर गोंड़ ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और वन विभाग को सूचना दी गई चौतरवा थानाध्यक्ष ने बताया कि कुंए में गिरा सांढ़ सुरक्षित है। फिलहाल सांढ़ को कुंए से बाहर निकालने के लिए स्थानीय लोगों का सहयोग लिया जा रहा है।हालांकि मौके पर पतिलार पँचायत के सरपंच प्रतिनिधि जगरनाथ यादव,मुखिया अभिषेक मिश्रा, दिवाकर पांडेय समेत सैकड़ों लोग मौजूद हैं।
Comments
Post a Comment