सर्वहितकारी महासंगठन पत्रकार हितों की रक्षा के साथ समाज व राष्ट्र की उन्नति मे भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा- घनश्याम प्रसाद सागर
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट
कुशीनगर: पत्रकारों के राष्ट्रीय महासंगठन सर्वहितकारी महासंगठन जहाँ पत्रकारहितों की रक्षा,संवैधानिक लिपिवद्धता जैसे महत्वपूर्ण कार्य को लेकर वचनवद्ध है वहीं राष्ट्रीय सामाजिक महासंगठन के रुप मे समाज के सभी वर्गो के लिए समाजसेवा के कार्य सम्पादित करता रहेगा साथ ही राष्ट्र की समग्र समुन्नति के लिए सरकार का पूर्ण सहयोग करेगा महासंगठन का पावन उद्देश्य पत्रकारहितों की रक्षा,समाजसेवा और राष्ट्रसेवा के त्रिवेणी पावन उद्देश्य को लेकर ही किया गया है। उक्त बातें पत्रकार वार्ता के दौरान सर्वहितकारी महासंगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम प्रसाद "सागर" ने ब्यक्त किये पत्रकारों के सवालों के जबाब देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि महासंगठन भारतवर्ष के 25 राज्यों मे विस्तार पथ पर अग्रसर है और सदस्यता अभियान के तहत अधिक से अधिक लोगो को महासंगठन से जोड रहा है सभी प्रांतो के प्रदेश अध्यक्षों द्वारा सदस्यता अभियान शुरु किया गया है महासंगठन देश के सभी जिलो,तहसीलो और ब्लाकों तक विस्तारित होगी सभी ईकाईयों मे पत्रकारों के साथ विभिन्न अनुषंगिक ईकाईयों मे समाज के सभी वर्गो को जोडने का कार्य होगा जिसमे पत्रकार,अधिवक्ता,समाजसेवी,खिलाडी,महिला शक्तियाँ,किसान और यूवा शक्तियों को जोडा जायेगा ताकि एक समग्र सामाजिक संरचना के साथ साथ महासंगठन के सर्वहितकारी अवधारणा को फलीभूत किया जा सके।
Comments
Post a Comment