बगहा में छात्र को अपराधियों ने ,मारी गोली
प्रमोद साह की रिपोर्ट
पश्चिमी चंपारण दिनांक 20 माई 2022 को बगहा ताजा घटना बगहा की है जहां छोटकी पट्टी बड़गांव निवासी रामा साह का करीब 19 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार को बेखौफ अपराधियों ने कानून को ठेंगा दिखाते हुए हत्या कर दिया है। सुमित ISC पार्ट टू का छात्र था पुलिस अज्ञात के विरुद्ध FIR दर्ज कर अनुसंधान में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक सुमित बुधवार को संध्या पहर मिट खरीदने के लिए घर से बाहर निकला था देर रात तक जब घर नहीं लौटा तो स्वजनों की चिंता बढ़ी अपने स्तर से काफी खोजबीन की, किंतु कही भी उसका सुराग नहीं मिला।हलाकि फोन की घंटी बजती रही। लेकिन कभी भी फोन रिसीव नहीं हुआ। गुरुवार की सुबह गांव के बगल में पिपरिया गंडकी नहर के पास ज्यों ही शव मिलने की सूचना मिली स्वजनों के पैरों तले जमीन ही खिसक गई थोड़ी देर में सुमित के स्वजनों के अलावें सैकड़ो लोग वाहां पहुंच गए बगहा नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा ,चौतारवा थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव भी दल – बल के साथ मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बगहा भेजा गया।
Comments
Post a Comment