एक स्कूल ऐसा भी है जो माध्यम के विद्यालयों से कम नहीं परशुराम छपरा प्राथमिक विद्यालय

लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट
टाइम से उपस्थित हो जाते है अध्यापक
कुशीनगर: जनपद के विकाश खण्ड नेबुआ नौरंगिया के ग्राम सभा चखनी पुरन छपरा के प्राथमिक विद्यालय परशुराम छपरा परिषदीय स्कूलों की पहचान बन चुका है। सभी के लिए नजीर बना हुआ है। यहां बच्चों की पढ़ाई का स्तर, उनके पढ़ाई के लिए व्यवस्थाएं किसी अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय से कम नही परिषदीय विद्यालय की पढ़ाई तथा व्यवस्थाओं पर समय-समय पर सवालिया निशान लगते रहते हैं। कुछ हद तक यह आरोप सही भी हैं। क्योंकि शिक्षकों की लापरवाही के चलते इन स्कूलों में पढ़ाई व्यवस्था बिलकुल चौपट हो गई है, लेकिन इन सबसे के बीच एक स्कूल ऐसा भी है जो माध्यम के विद्यालयों से कम नहीं। हम बात कर रहे नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के ग्राम सभा  चखनी पुरन छपरा के परसुराम छपरा स्थित प्राइमरी स्कूल की। यहां पर मनोज कुमार राय  प्रधानाचार्य हैं इनके द्वारा स्कूल में रंगाई समय समय पर  दीवालो पर चित्र  फूल वाले पौधे लगाए गए हुए हैं जो यहां की स्वच्छता और सुंदरता के जीवांत गवाह हैं। साथ ही मिड डे मील बंटने से पहले बच्चों को हाथ साफ करना अनिवार्य है। शौचालय जाने के बाद हाथों की सफाई करने के लिए अलग साबुन है। साथ ही छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग स्वच्छ शौचालय बनाए गए हैं। बच्चों की उपस्थिति से लेकर रविंद्र कुमार सहायक अध्यापक संजय दुबे इंद्रावती कुशवाहा शिक्षकों की उपस्थिति बेहतर रहती है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन