सड़क पर गिट्टी बिछाकर छोड़ा राहगीरों की परेशानी

लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट
नौगावा टोला से चौरहवा टोला सड़कें इन दिनों लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई हैं।
कुशीनगर: लोक निर्माण विभाग राहगीरों की समस्याओं के प्रति कितना संवेदनशील है, इसका अंदाजा सड़क पर बिछाकर छोड़ी गई गिट्टियों को देखकर लगाया जा सकता है। सड़कों के जीर्णोद्धार में विभाग लापरवाही बरत रहा है  सड़क पर गुजरते समय हर रोज मिल रहे जख्म से राहगीर परेशान हैं और अफसर बेपरवाह हैं लोक निर्माण विभाग द्वारा जनपद में कई प्रमुख सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है नेबुआ नौरंगिया  विकास खंड के ग्राम सभा चखनी भोज छपरा के नौगावा टोला  मार्ग से चौरहवा टोला  को जोड़ने वाली लगभग एक किमी लंबी सड़क के नई निर्माण के लिए विभाग ने बड़ी गिट्टियां डाल कर छोड़ दिया है यह गांव से होकर निकलने वाला प्रमुख मार्ग है नई निर्माण  करने के लिए कुछ दिनों पहले कार्यदायी संस्था द्वारा काम शुरू करने के बाद अचानक बन्द कर दिया गया बीच सड़क में  डाली गई गिट्टी राहगीरों के लिये मुसीबत का सबब बन दुर्घटनाओं को दावत देने लगी। इसके बावजूद जिम्मेदार चुप्पी साधे हुए है  ठेकेदार द्वारा सड़क में  भारी मात्रा में गिट्टी गिरा देने से  आए दिन हादसे होने की संभावना बढ़  रही है  जिम्मेदार जानकर भी अनजान बने हुए हैं सम्बंधित कर्मचारी भी पूरी तरह से मौन है। सड़क के बीच में पड़ी गिट्टी रोजाना ही एक-दो राहगीरों को चुटहिल कर देती है। लोगों को इस गिट्टी से बचकर साइड से निकलना पड़ता है। जिसके कारण कोई बड़ा हादसा होने की संभावना बनती नजर आने लगी है  इस मार्ग से सैकड़ों  लोग प्रतिदिन यात्रा करते हैं  सड़क से गुजरते समय राहगीरों के पांव जख्मी हो जा रहे हैं सड़क से गुजरते समय लोगो की  दुर्दशा हो रही है। वाहनों के पहिए पंक्चर हो रहे हैं इसके बावजूद अधिकारी है मौन।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन