नाबालिक दोस्त ने मोबाइल के लिए एक दोस्त का काट दिया गला

प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 13 माई 2022 को बगहा अनुमंडल के बगहा नगर के नरईपुर मुहल्ला में एक नाबालिक लड़के ने मोबाइल लेने के लिए अपने नाबालिक मित्र की गला काट दिया है। उपचार के दौरान नाबालिक मित्र की मौत भी हो गयी है। घटना गुरुवार की देर रात की है। मुहल्ला वासियों के अनुसार हबीब अंसारी का 14 वर्षीय बेटा साहिल अंसारी की यारी बगल के 15 वर्षीय किशोर से थी साहिल का यार साधु यादव पिता बासू यादव गुरुवार के करीब 7 बजे वह घर पर आया और साहिल को मोबाइल बिकवाने के नाम पर साथ में घर से ले गया और घर से एक किलोमीटर दूर गंड़क नदी के किनारे ले जाकर धोखे से गला रेत दिया और मरा समझकर वहां से छोड़कर भाग चला, परन्तु घटना के बाद साहिल दौड़ता हुआ अपने घर आ पहुंचा परिजन उसकी हालत देख ईलाज के लिए बगहाअनुमंडलीय अस्पताल ले गए।साहिल कलम से अपने हाथ और बेड पर हत्यारे दोस्त का नाम साधु यादव पिता बासु यादव और घटनास्थल के बारे में लिखकर बताया, क्योंकि बोलने की स्थिति में नहीं था।साहिल की गंभीर स्थिति को देखते हुए अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया। वहां भी उसकी गंभीर स्थिति देख चिकित्सकों ने आगे के लिए रेफर कर दिया, जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पटखौली ओपी प्रभारी लालबाबू यादव ने नाबालिक आरोपी साधु यादव  को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन