लगुनाहां चौतरवा पंचायत में बी डी ओ कुमार प्रशांत डेढ़ दर्जन से अधिक पीएम आवासों का किया जांच.
प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 24 माई 2022 को बगहा प्रखंड एक अंतर्गत लगुनाहां चौतरवा पंचायत में सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार प्रशांत ने आवास योजना का जांच किया। जांच में लगुनाहा चौतरवा पंचायत के डेढ़ दर्जन से अधिक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने वाले लाभुकों के घर पहुंचकर जांच किया। पीएम आवास योजना का लाभ देने के बाद भी घर बनवाने में आनाकानी कर रहे हैं जहां बीडीओ ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ लेने वाले लाभुकों के घर जाकर डोर टू डोर भौतिक सत्यापन किया। इस दौरान पीएम आवास योजना के लाभुक प्रभु यादव, मांलती देवी,उपेंद्र यादव,सुमन देवी,प्रेमा देवी कुंती देवी,मंजू देवी सहित 15 आवास की जांच किया गया। सभी लाभुकों ने राशि उठाव के बाद मानक के अनुसार आवास का निर्माण नहीं कराए पाए गए।बीडीओ ने लगुनाहा पंचायत के आवास लाभुकों से आवास अद्यतन की विधिवत जानकारी लिया बीडीओ ने निर्देशित किया कि लगुनाहां गांव में जिन लाभुकों ने आवास योजना का राशि का उठाव करने के बाद भी आवास का निर्माण पूर्ण नहीं कराया है। वैसे लाभुकों को एक सप्ताह में अपूर्ण आवास का निर्माण पूरा करने की सख्त चेतावनी दिया गया साथ ही उनपर सर्टिफिकेट केस कर राशि की वसूली की जाएगी।उक्त स्थल दो लाभुकों ने बीडीओ से कहा क द्वितीय किश्त की राशि मिलती तो आवास निर्माण के आगे का कार्य कराया जाता।जिसको लेकर स्थानीय आवास सहायक को कई दफा सूचित किया गया। जहां बीडीओ ने उक्त पंचायत के आवास सहायक से कारणपृच्छा गया गया। संतोषजनक जवाब नही मिलने पर कारवाई की जाएगी बीडीओ ने आवास योजना का लाभ लेने के बाद निर्माण कार्य नही कराने पर लाभुकों को नोटिस के साथ ही सर्टिफिकेट केस किया जाएगा साथ ही राशि की वसूली भी की जाएगी।
Comments
Post a Comment