मालगाड़ी ट्रेन से कटकर एक महिला की मौत
प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चम्पारण दिनांक 21 मई 2022 को बेतिया जिला के बेतिया के बानुछापर रेलवे गुमटी के पास आज सुबह रेलवे ढाला ट्रैक पार करते समय बानुछापर शिव टोला निवासी राजेन्द्र गिरी की पत्नी धनजोता देवी की मौत ट्रेन से कट कर हो गयी
जानकारी के मुताबिक उक्त महिला जल्द बाजी में पटरी क्रॉस कर रही थी इसी दौरान उसकी साड़ी ट्रैक प्वाइंट में अटक गई महिला जब तक अपनी साड़ी निकाल पाती तबतक वह मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आ चुकी थी चंद मिनट में महिला का गर्दन से ऊपरी हिस्सा धड़ से कटकर अलग हो गया ट्रेन निकलते ही सैकड़ो की संख्या में लोगों की भीड़ इक्कट्ठा हो गयी घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज अग्रिम कार्यवाई में जुट गई।
Comments
Post a Comment