धूम्रपान निषेध दिवस पर युवाओं ने तम्बाकू पैकेट का किया दहन

एम. ए. हक
तम्बाकू का सेवनकर्ता दुष्प्रवृति मे परिवार व समाज का हनन करता है- कुलदीप पाण्डेय
गोरखपुर: सामाजिक राष्ट्रीय संगठन युवा जनकल्याण समिति के प्रमुख व राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय के नेतृत्व व मार्गदर्शन में तथा जनहित चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा संचालित जनहित युवा शक्ति के अध्यक्ष युवा समाजसेवी निखिल गुप्ता के संचालन मे संयुक्त रुप से दुर्गाबाड़ी चौराहे पर युवाओं ने धूम्रपान निषेध के सम्बन्ध मे लोगों को जागरुक करने हेतु अभियान चलाया अभियान के समय युवा समाजसेवियों ने हाथ में धूम्रपान निषेध का पोस्टर व स्लोगन पेपर लेकर जन जागरुकता संदेश दिये तथा आक्रोशित होकर तम्बाकू सिगरेट के दर्जनों पैकेट को बीच चौराहे पर जलाकर जानलेवा पदार्थ का दहन किये इस दौरान युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने कहा कि जानलेवा पदार्थ तम्बाकू जो धूम्रपान के माध्यम से वातावरण व मनुष्य के शरीर को नष्ट करता है,पैकेट पर कैंसर मुंह बना तस्वीर देखने के बाद भी तम्बाकू सेवन करने वाले व्यक्ति अनजान बनते हैं। तम्बाकू समाज के लिए अभिशाप है,जिससे सेवन करने वाला दुष्प्रवृति का होकर परिवार व समाज का हनन करता है। कुलदीप पाण्डेय ने समाज के लोगों से धूम्रपान ना करने कि अपील करते हुए, स्वच्छ समाज व स्वस्थ जन होने कि कामना किये. अभियान में मुख्य रूप से युवा समाजसेवी निखिल कुमार गुप्ता,अनमोल अग्रहरि,आशीष निषाद,रंजीत प्रजापति, कृष्णा कुमार,शुभम अखिलेश मल्ल, राजकुमार जायसवाल व विशाल मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन