न्यूज़ कवरेज करने के संदर्भ में हुआ,पत्रकार के साथ जानलेवा हमला
प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 12 माई 2022 को रामनगर नगर परिषद के अंतर्गत का मामला सामने आया हैं, कि आपको बताते चलें ,कि जहां सुबह 6:00 बजे विजय सहनी हत्याकांड का सूचना मिला। जहां बीते 1 मई को विजय सहनी रामनगर निवासी नेपाली टोला रामनगर अपने घर से लापता होने के संदर्भ में स्थानीय थाना में उनके परिजन लोगों के द्वारा बीते पुराने रंजिश मामला को लेकर के उक्त व्यक्तियों के ऊपर प्राथमिकता दर्ज कराया था जहां स्थानीय के नेतृत्व में 1 मई से 10 मई तक लगातार खोजबीन करने लगे खोजबीन करने के क्रम में मृतक विजय सहनी हत्या का सूचना प्रशासन के अधिकारी को हुआ बीते जहां 10 मई 2022 को स्थानीय थाना को सूचना मिला की विजय साहनी का हत्या हो चुका था विजय सहनी का हत्या गोवर्धन थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ था जहां रामनगर स्थानीय थाना के थानाध्यक्ष माननिय श्रीमन अनंत राम ने अपने दल बल के साथ गोवर्धन थाना क्षेत्र में पहुंचे। घटनास्थल से मृतक विजय सहनी के शव को प्रशासन के नेतृत्व में शव को बरामद किया जहां से रामनगर थानाध्यक्ष के द्वारा मृतक विजय सहनी के शव को स्थानीय थाना रामनगर में लाया जा चुका था जहां इस विजय सहनी हत्याकांड के न्यूज़ कवरेज करने के संदर्भ में पत्रकार के द्वारा स्थानीय थाना कैंपस के अंदर फोटो ले रहा था। जहां मृतक विजय साहनी के 2 बच्चों और उनके परिजनों के द्वारा पत्रकार के साथ अभद्रता हाथा-पाई मारपीट फोन छीनने और जान लेवा हमला यह घटना स्थानीय थाना के कैंपस में हुआ जहां प्रशासनिक क्षेत्र के वरीय पदाधिकारी भी मौजूद रहे इस झड़प के बीच थानाध्यक्ष अनंत माननीय श्रीमान अनंत राम के द्वारा बीच-बचाव कर पत्रकार साहब को वहां से निकालकर थाने के अंदर सुरक्षित ले कर के जाया गया जहां उनकी सुरक्षित बैठाया गया पत्रकार के साथ न्यूज़ कवरेज करने के संदर्भ में निंदनीय अभद्र, हाथा-पाई मार-पीट कार्य में रुकावट डालने के संदर्भ में स्थानीय थाना में उक्त व्यक्तियों के ऊपर प्राथमिकता हुआ,दर्ज और इस घटना के संदर्भ में थानाध्यक्ष ने यह प्रतिक्रिया दिया हैं,कि उक्त व्यक्तियों के ऊपर पत्रकार साहब के हुए हमले के संदर्भ में बक्सा नहीं जाएगा सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा जाएगा।
Comments
Post a Comment