बगहा बिजली विभाग जेई विकाश कुमार को अज्ञात वाहन की ठोकर से हुई घटनास्थल पर मौत
प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 21 माई 2022 को बगहा अनुमंडल के बगहा बेतिया एन एच 727 के रत्नमाला मोड़ के समीप हुई, शनिवार की दोपहर करीब 12:00 बजे अज्ञात बोलेरो की चपेट में आने से बाइक सवार विद्युत कर्मी की मौत हो गई जानकारी के मुताबिक दुर्घटना में मृत्यु विकास कुमार बगहा विद्युत प्रमंडल कार्यालय से चौतरवा पावर ग्रिड जा रहे थे इसी दौरान बगहा रत्नमाला मोड़ के समीप अनियंत्रित अज्ञात बोलोरो ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे मौके पर ही मौत हो गई बताया जा रहा है। कि बताया जा रहा है। कि बाघा रतनमाला मोड़ के पास सड़क के किनारे बाइक खडी कर फोन पर बात कर रहे थे की अनियंत्रित बोलेरो ने उन्हें टक्कर मार दी इसी दुर्घटना में विद्युत जेई की मौत घटनास्थल पर ही हो गई यही बोलोर चालक बोलेरो लेकर फरार हो गया घटना की सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने कनीय अभियंता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडल अस्पताल भेजा घटना की पुष्टि करते हुए नगर थाना अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अभियंता के शव को कब्जे में लेकर बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है वहीं पुलिस ने चालक बोलोरा की तलाश में छानबीन शुरू कर दी है। वहीं इस घटना के बाद अनुमंडलीय अस्पताल में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता सहायक अभियंता सहित तमाम बिजली कर्मी पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। बगहा, विद्युत मंडल के कार्यपालक अभियंता रमेश प्रसाद ने बताया कि विकास कुमार कटिहार जिले के है। आनंदपुर गांव के रहने वाले हैं। एव बगहा दो नरईपुर मोहल्ले में किराया के मकान में परिवार के साथ रहते थे उन्होंने बताया कि इस घटना की संकेत परिवार वाले को दे दी गई, है। वही इस हादसा को लेकर बगहा समेत पूरे बिजली विभाग शोक, की लहर है।
Comments
Post a Comment