किन्नर समुदायों के समस्याओं के निस्तारण हेतु बैठक हुई सम्पन्न
एम. ए. हक
कुशीनगर: दिनांक 23 मई 2022 को किन्नर कल्याण बोर्ड के अंतर्गत किन्नरों के मुद्दों/समस्याओं के स्थानीय निस्तारण के संबंध में जनपद स्तरीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने की उक्त बैठक में जिले की सीमा में उपस्थित ट्रांसजेंडर/उभयलिंगी समुदाय के व्यक्तियों को चिन्हित करना, जागरूक करना, उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ना, आत्म सम्मान जगाने के लिए कार्य करना, पहले से मौजूद पैनकार्ड, पासपोर्ट आदि दस्तावेजो में जेंडर ठीक करने में मदद, शिक्षा के स्तर पर डाटाबेस बनाना तथा अपने समाज मे अग्रणी व्यक्तियों को चिन्हित करना आदि मुद्दों पर चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि समाज की सोच में बदलाव जरूरी है, लेकिन समुदाय की जागरूकता हेतु शुरुआत करें, समय का इंतजार मत करें इससे अन्य लोग भी प्रेरित होंगें उन्होनें उभयलिंगी समुदाय हेतु जनपदस्तरीय सम्मेलन आयोजित करने हेतु निर्देशित किया, जिस मंच से उभयलिंगी समुदाय की समस्याओं से रूबरू हुआ जाएगा डी एम ने किन्नर समुदाय को आपस मे एकता के आधार पर अपने अधिकारों के लिए जागरूक होने की भी सलाह दी उन्होनें सार्वजनिक स्थानों, बाज़ारो में उनके लिए शौचालय, रोजगार आदि हेतु कहा जिलाधिकारी ने किन्नर समुदाय के प्रतिनिधियों को समूह बनाकर छोटे छोटे रोजगार परक कार्यो को करने की भी सलाह दी और इस कार्य हेतु आवश्यक सपोर्ट का भी आश्वासन दिया इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन कुमार पांडेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत विंध्याचल कुशवाहा, जिला सूचना अधिकारी कृष्ण कुमार, डॉ0 संजय गुप्ता, गुड्डी किन्नर, व बेबी किन्नर आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment