सचिव के चुनाव बसवरिया पंचायत के वार्ड संख्या 10 में शांतिपूर्ण माहौल में हुई संपन्न
प्रमोद साह कि रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 26 जून 2022 को बगहा प्रखंड एक अंतर्गत पंचायत राज बसवरिया के वार्ड संख्या 10 में सचिव का चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न किया गया वार्ड संख्या 10 के वार्ड सदस्य हीरालाल यादव ने बताया कि निदेशक पंचायती राज विभाग बिहार पटना के आदेश के आलोक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी पश्चिमी चंपारण के आलोक में वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के नए सिरे से गठन हेतु वार्ड सदस्य की अध्यक्षता में आम सभा आयोजित कर वार्ड सचिव का चैन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वोटिंग डालकर वार्ड सचिव का चयन किया गया जिसमें टोटल पोल 164 हुआ । जिसमें विकास कुमार को 87 वोट मिला और वही दूसरा विरजन राम को 77 वोट मिला। जिसमें विकास कुमार विजई हुए वही आम सभा में वार्ड संख्या 10 के गोबरी साह, मुनीलाल यादव, राधे श्याम नारायण शाही, पंच रामेश्वर प्रसाद व अन्य वार्ड के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment