इंग्लिशिया पंचायत के तरकुलवा गंडक नहर में डूबने से एक बालक की हुई मौत
प्रमोद साह कि रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 29 जून 2022 को बगहा पुलिस जिला के चौतरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत इंग्लिशिया पंचायत के तिरहुत गंडक नहर में तरकुलवा गांव निवासी पीताम्बर राम का पुत्र हिमांशु कुमार उर्फ थारू (18) वर्ष के डूबने से मौत हो गई बताते चले कि तरकुलवा गांव के पास तिरहुत गंडक नहर में कुछ बच्चे नहा रहे थे वही हिमांशु नहर पुल पर से देख रहा था अचानक पैर फिसलने से हिमांशु नहर में गिर गया। नहर का पानी की धारा काफी तेज थी नहा रहे बच्चों ने भी उसे बचाने का प्रयास किया परंतु सफलता नहीं मिली वही घटना की सूचना मिलते ही एस डी आर एफ की टीम पहुँच कर शव को ढूढने में जुट गई है।
Comments
Post a Comment