पोखरे में पानी होने के बावजूद भी मनरेगा से कार्य चल रहा है।
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट
कुशीनगर: जिले के विकास खंड खड्डा क्षेत्र के में हो रहा है मनरेगा से मानक के विपरीत पोखरा की खुदाई
मौके पर न ग्राम प्रधान और न रोजगार सेवक न
न ग्राम सचिव कैसे होगा गांव का विकास जब मौके पर गांव के मालिक ही नहीं दिखे सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कुशीनगर जिले के विकास खंड खड्डा क्षेत्र के अंतर्गत में ग्राम सभा रामपुर गोंनहा में पोखरे की खुदाई जब की मौके पर मात्र 65 मजदूर काम करते हुए दिखे विनोद, अमेरिकन, सोनू, गुड्डू, अशोक, शहजाद ,रहीम, भागीरथी ,लल्लन ,जैनुल नशा, संध्या देवी, रजनी देवी, प्यारी देवी ,राची देवी, यह लोग काम करते हुए दिखे इन लोगों से पूछा गया तो यह लोग बताएं की मौके पर ग्राम प्रधान नहीं है और ना ही रोजगार सेवक हम लोग पोखरे का खोदाई कर रहे हैं। अभी तक दोनों में से कोई लोग नहीं आए हुए हैं यहां सबसे बड़ी सवाल यह उठता है कि इस पोखरे की खुदाई की लंबाई और चौड़ाई कितनी है यह सब भगवान भरोसे तथा जिसका मस्ट्रोल में कितने लोगो का नाम पङा हुआ है यह भी नहीं मालूम लेकिन पोखरे में इस समय अंदर पानी दिख रहा है। और पोखरे की रेलिंग की साइज केवल थोड़ा माटी काटकर के रेलिंग बनाया जा रहा है। ताकि सरकारी धन का बंदरबांट आसानी तरीके से साबित होता है ब्लाक के कर्मचारी भी इस बन्दर बाट में सम्मिलित हो सकते हैं क्योंकि इस ब्लाक के किसी भी कर्मचारी से स्टीमेट मांगने पर और मस्टरोल पूछने पर यह लोग नही बताते हैं इसलिए इससे साबित होता है कि कहीं ना कहीं मिलीभगत इसमें प्रतीत होता है। अगर यही रवैया रहा तो कैसा होगा गांव का विकास।
Comments
Post a Comment