बथवरिया थाना में नवागत थानाध्यक्ष पद पर अमित कुमार पांडेय ने दिये,योगदान

प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 11 जून 2022 को बगहा अनुमंडल के बगहा पुलिस जिला अंतर्गत बथवरिया थाना में नवागत थानाध्यक्ष अमित कुमार पांडेय ने शनिवार को योगदान दिया योगदान देने के उपरांत श्री पांडेय ने संजय कुमार यादव से पदभार ग्रहण किया। तत्पश्चात उन्होंने उक्त थाना में कार्यरत अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों पुलिस जवानों और चौकीदारों से परिचय का आदान -प्रदान किया
एक सवाल का जबाब देते हुए श्री पांडेय ने बताया कि थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बरकरार रखना कानून व्यवस्था  का अनुपालन करना व करवाना बिचौलियों और  दलालों के चक्कर में कदापि न पड़ें।

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार