जदयू कार्यकर्ताओं का जातीय जनगणना के ऐतिहासिक फैसला को लेकर आभार यात्रा


संजय कुमार पाल की रिपोर्ट 
बिहार: प0 चंपारण।बगहा अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड बगहा एक के चौतरवा में एमएलसी भीष्म सहनी व वाल्मीकिनगर विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह के संयुक्त नेतृत्व में शनिवार को जातीय गणना के ऐतिहासिक फैसले को ले जदयू कार्यकर्ताओं का काफिला चौतरवा कोट माई स्थान परिसर से बगहा अनुमंडल के लिए रवाना हुआ। साथ में सैकड़ों कार्यकर्ता बाइक व चार पहिया वाहन पर जदयू के बैनर लगाए निकले। इस संदर्भ में नेतृत्वकर्ता नेताद्वय ने बताया कि जदयू संगठन बगहा, परिवार की तरफ से माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद ज्ञापन के लिए यह आभार यात्रा निकाली गई है। जदयू कार्यकर्ताओं में यह खुशी है कि मुख्यमंत्री उचित समय पर किसी भी समस्या का ऐतिहासिक निर्णय लेते हैं। समाज के विकास के साथ-साथ अब वह समय था कि जातीय गणना भी कराया जाय। इस फैसले को जनता का सम्मान का श्रेय दिया है। ऐसा निर्णय पूरे समाज के हित में बताया जा रहा है। जैसे ही चौतरवा कोट माई स्थान से आभार यात्रा जुलूस निकला मुख्यमंत्री की जयघोष से पूरा वातावरण गूंज उठा। जुलूस के साथ आनंद शाही, तपन हालदार, ओमप्रकाश शाही, इजहार सिद्दकी, अशोक यादव, जितेंद्र प्रसाद जायसवाल, मुकेश शर्मा, सुरेश यादव, सुदर्शन सहनी, रवींद्र पटेल, उपेन्द्र कुशवाहा ,अमजद अली, मुर्तुजा मंसूरी, कुश कुमार उर्फ अभिषेक कुमार, बबलू साह समेत दर्जनों कार्यकर्ता रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन