चौतरवा थाना की पुलिस ने एक शराब के नशे में धुत शराबी को किया गिरफतार
प्रमोद साह कि रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 21 जून 2022 को
बगहा पुलिस जिला के अंतर्गत चौतरवा थाना की पुलिस द्वारा शराब तथा कारोबारियों के विरुद्ध लागतार छापेमार आभियान चलाई जा रही है। जिसमें वाहन जाच के दौरान चौतरवा थाना के स्थानीय चौक से एक शराबी को नशे मे धुत गिरफतार किया गया है। थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि शराब के नशे मे धुत शराबी को चौतरवा चौक से किया गया है। शराबी की पहचान चौतरवा थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव निवासी अतुल्लाह खान के रूप में की गई है।शराबी को गिरफतार करते हुए कांड संख्या दर्ज कर न्यायालय में भेजा जा रहा है।
Comments
Post a Comment