दो सहयोगियों सहित साइबर क्राइम का नामजद अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ा
राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट
मोबाइल फोन सहीत एटीएम कार्ड पुलिस ने किया जप्त
बिहार: बेतिया जिला पश्चिमी चंपारण क्षेत्र अंतर्गत मझौलिया क्षेत्र में इन दिनों साइबर क्राइम के मामले में चर्चा का विसय बना हुआ है। साइबर क्राइम का नामजद अभियुक्त जौकटिया मदरसा वार्ड नंबर 4 निवासी अमजद हुसैन का पुत्र तारिक हुसैन पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया उक्त जानकारी थाना अध्यक्ष अशोक कुमार साह ने देते हुए बताया कि थाना कांड संख्या 387/22 का प्राथमिकी अभियुक्त तारिक हुसैन अपने दो सहयोगियों सहित पुलिस गिरफ्त में आ गया उसके सहयोगियों में थाना क्षेत्र के बढ़ईया टोला शाहिद आलम का पुत्र अजहर आलम तथा भोगाडी निवासी अब्दुल कलाम का पुत्र आसिफ आलम शामिल है। थानाध्यक्ष ने बताया कि साइबर क्राइम के अपराधियों के पास से एटीएम कार्ड सहित मोबाइल जप्त किया गया है ।उक्त मोबाइल में साइबर क्राइम से संबंधित अनेक साक्ष्य मौजूद है। गिरफ्तार अपराधियों को मेडिकल जांच उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस छापेमारी दल का नेतृत्व थानाध्यक्ष अशोक कुमार साह सहित ए एस आई संजय कुमार वरुण कुमार आदि पुलिस बल शामिल थी गौरतलब हो कि इंटरनेट सेवा बंद होने के बावजूद भी मझौलिया पुलिस साइबर क्राइम के विरुद्ध नकेल कसती रही।
Comments
Post a Comment