ईख के खेत मे कंकाल शव मिलने से गांव में मचा हड़कंप
प्रमोद साह की रिपोर्ट
कपड़े के आधार पर कंकाल की हुई पुष्टि
बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 23 जून 2022 को
बगहा पुलिस जिला अंतर्गत बथवरिया थाना क्षेत्र के बिसुनपुरवा गांव के लोरिक यादव अपने घर से 17 जून की रात अपने दोस्तो के साथ एक साथ बाइक पर निकला और घर नही लौटा तो परिजनों ने बथवरिया थाना में गुमसुदगी की आवेदन दर्ज कराई थी। बृहस्पतिवार की सुबह घर से करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर चम्पारण तटबंध के बगल गन्ने की खेत से एक क्षत विक्षत कंकाल बरामद हुआ है। जिसको लेकर गांव में हंगामा मच गया। जिसे देखने के लिए हजरों की भीड़ हो गई। वही गुमसुदगी की आवेदन के बाद परिजनों ने काफी खोजबीन किया लेकिन नही मिला। कंकाल मिलने की सूचना पर पहुँचे पिता साधु यादव ने लोवर तथा टी शर्ट से अपने बेटे लोरिक यादव को पहचान कर लिया। मौके पर पहुची बथवारिया थाना के पुलिस ने कंकाल को अपने कब्जे में लेने का पुरजोर प्रयास किया लेकिन मौजूद ग्रामीण व परिजनों ने घटनास्थल पर बगहा पुलिस अधीक्षक को बुलाने की जिद पर अड़ गए। मृत युवक चार भाई है जिसमे दूसरा स्थान है। मृत युवक की शादी 5 वर्ष पहले बगहा शास्त्रीनगर में हुई थी। पत्नी मधु देवी तथा 3 वर्षीय बच्ची को अपने पीछे छोड़ गए। मृत युवक जीविकोपार्जन के लिए फर्नीचर बनाने का काम करता था। हत्या में शामिल कृष्णा साह ने अपना गुनाह स्वीकार करते हुए बथवरिया थाना पुलिस को आत्मसमर्पण कर दिया है। मामले की जानकारी देते हुए रामनगर एसडीपीओ जयनारायण राम ने बताया कि कपड़ा से पहचान की गई है। तथा हत्यारा भी हिरासत में है। हत्या में शामिल अन्य लोगो की तलाश जारी है जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। कंकाल को फोरेंसिक लैब बेतिया जिला अस्पताल भेजा गया है।
Comments
Post a Comment