पियक्कडो़ तथा शराब कारोबारियों को आधा दर्जन से अधिक पुलिस ने किया गिरफ्तार कर भेजा जेल
राजू प्रसाद साह का रिपोर्ट
बिहार: अग्नीपथ योजना को लेकर बिहार सरकार द्वारा पश्चिम चंपारण जिले का इंटरनेट सेवा बंद कर देने के बाद भी मझौलिया पुलिस मुखवीरो की सहायता से पियक्कड़ों एवं शराब कारोबारियों के विरुद्ध अभियान छेड़ दिया जिसमें 9 पियक्कड़ एवं कारोबारी गिरफ्तार हुए और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया थानाध्यक्ष अशोक कुमार साह ने बताया कि शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना क्षेत्र के विभिन्न ठिकानों से बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत नौ पियक्कड़ एवं कारोबारी को गिरफ्तार किया गया जिसमें मझौलिया वार्ड नंबर 4 निवासी परमा राम का पुत्र मोनू कुमार मझौलिया चिक टोली निवासी सलाम कुरेशी का पुत्र बबलू कुरेशी सेमरा घाट वार्ड नंबर 4 निवासी बिहारी राम का पुत्र मनोज राम मझौलिया देवान टोली निवासी हकीम देवान का पुत्र परवेज आलम बथना वार्ड नंबर 2 निवासी गोपाल पंडित के पुत्र संतोष पंडित श्यामपुर बैठनिया निवासी शत्रुघ्न साह के पुत्र विकास कुमार सेमरा घाट वार्ड नंबर 6 निवासी सुदर्शन राम के पुत्र मनोज राम को शराबबंदी कानून तोड़ने के जुर्म में गिरफ्तार कर मेडिकल जांच उपरांत न्यायिक हिरासत में भेजा गया। वही थाना कांड संख्या 447 ऑब्लिक 2022 के नामजद अभियुक्त महनागनी निवासी सहदेव राम के पुत्र छोटन कुमार तथा पूर्वी करगहिया निवासी बुन्नी लाल राम के पुत्र अनिल राम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया इस छापेमारी दल का नेतृत्व थानाध्यक्ष अशोक कुमार साह स्वयं कर रहे थे उनके साथ प्रभारी ए एल टी एफ प्रभारी सूर्य ज्योति कुमार पांडे सहित स अ नि वरुण कुमार संजय कुमार दल बल के साथ शामिल थे।
Comments
Post a Comment