दहेज बना अभिशाप, दहेज के लिए नवविवाहित की हुई हत्या


संजय कुमार पाल की रिपोर्ट
बिहार: प0 चंपारण। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत प्रखंड बगहा 2 में दहेज के लिए फिर हुई एक नवविवाहिता की हत्या बगहा पुलिस जिला अंतर्गत पठखौली थाना क्षेत्र के गोइती गांव में शनिवार की सुबह दहेज लोभियों ने एक नवविवाहिता की निर्मम हत्या कर दी जानकारी के मुताबिक गोईती गांव निवासी नागेंद्र यादव की पुत्रवधू तथा गुड्डु यादव की पत्नी रीमा देवी 21वर्ष की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गई है। वही इसकी सुचना पर मृतका के मैयके से मां व पिता तथा अगल बगल के पडोसी भी रोते बिलखते अपने बेटी के घर गोईती पहुंचे वही उनके साथ आस-पड़ोस के लोग भी घटना स्थल पर पहुंच यह देखा की उनके बेटी की मृत शरीर को चौकी पर लेटाया गया है तथा उसके गर्दन पर काला निशान था। वही ससुराल पक्ष के सभी लोग मौके से फरार हो गए थे, जिसकी सुचना मायके वालो ने पठखौली थाना को दिया जिसपर सुचना के उपरांत तत्वरीत पठखौली पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में भेज दिया है। वही बगहा दो प्रखंड के नयागांव रामपुर पंचायत के नयागांव गांव निवासी व मृतका के पिता सुरेश यादव ने बताया कि पिछले वर्ष बेटी रिमा कि शादी हिन्दू रितीरिवाज के साथ गोईती के गुड्डू यादव के साथ किया गया था उन्होंने बताया कि शादी के कुछ दिन के बाद से ही उसके ससुराल वाले बाइक या एक लाख रुपया नगद की मांग करते रहे जो मेरे द्वारा कुछ दिनो का समय की मांग किया गया था उन्होंने यह भी बताया कि कुछ दिन पहले मेरी बेटी मेरे घर आई हुई थी जो शनिवार के सुबह ही वह अपने पति के साथ अपने ससुराल के लिए घर से गर्ई हुई थी। लेकिन दो घंटे के अंदर ही यह सुचना मिला कि उसका हत्या उसके ससुराल वालो ने कर दिया है। वही
पठखौली थानाध्यक्ष लालबाबु यादव ने बताया कि घटना की सूचना पर मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया गया है। मौत का कारण प्रथम दृष्ट्या गला दबाकर हत्या प्रतीत हो रहा है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या का सही कारणों का खुलासा हो पायेगा थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि अभी मृतका के परिजनो के द्वारा अभी तक थाना को कोई आवेदन नही दिया गया है। आवेदन प्राप्त होने पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन