बस पलटने से आधा दर्जन लोग जख्मी दो की हालत गंभीर
प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: बगहा पश्चिमी चंपारण दिनांक 10 जून 2022 को धनहा बगहा पुलिस जिला अंतर्गत के गंडक पार धनहा थाना क्षेत्र के बासी-धनहा मुख्य मार्ग पर दौंनहा विश्वकर्मा चौक पर यात्रियों से भरा एक बस पलट गया जिससे बस में बैठे डेढ़ दर्जन यात्री घायल हो गए। जिनका ईलाज स्थानीय प्राइवेट हॉस्पिटल में कराया गया घटना शुक्रवार की सुबह की है। बस पलटने से सड़क किनारे दो घर क्षतिग्रस्त हो गया तेज गति से आ रही बस पलटने से नाराज ग्रामीणों ने करीब एक घंटे तक सड़क को जाम कर दिया। एवं ब्रेकर बनवाने, तेज रफ्तार से गाड़ियों के परिचालन पर रोक लगाने की मांग करने लगे बाद में पुलिस द्वारा आश्वासन मिलने पर जाम खत्म किया गया घायल यात्रियों ने बताया कि,मिश्रा बन्धु बस खटौरी से गोरखपुर के लिए चला रास्ते में धनहा बस का ड्राईवर बदल लिया एवं बस तेज गति से चलने लगा एवं दौंनहा मोड़ पर अनियंत्रित होकर तीन बार पलटा जिससे बस में सवार करीब डेढ़ दर्जन यात्री घायल हो गए ग्रामीणों द्वारा आनन फानन में बस यात्री को स्थानीय हॉस्पिटल में इलाज कराया गया घायलों में एक महिला मीरा खातून की स्थिति गंभीर है। वही बस पलटने से नरायन शर्मा एवं देवेन्द्र शर्मा का घर क्षतिग्रस्त हो गया है। नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर बास एवं खंभा रखकर सड़क को जाम कर दिया। एवं ब्रेकर बनवाने, एवं गाड़ियों के रफ्तार कम कराने की मांग करने लगे बाद में पुलिस द्वारा समझा बुझाकर जाम को खत्म कराया गया थानाध्यक्ष मुंन्ना कुमार ने बताया कि, घायलों का ईलाज चल रहा है। बस ड्राईवर पर कार्यवाई की जाएगी।
Comments
Post a Comment