सड़क दुर्घटना में मौके पर युवक की दर्दनाक मौत। गांव में छाया मातम
मुसैयद अली की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत 26/06 2022 दिन रविवार को ग्राम सभा सौराहां बुजुर्ग टोला पीपरपति के रमेश साहनी पुत्र श्री राम हरख उम्र 32 वर्ष की जटहां रोड़ पर सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू भेंज दिया घटना की जानकारी पाकर मृतक रमेश साहनी का भाई लोरिक साहनी ने थानाध्यक्ष कोतवाली पडरौना को तहरीर दिया जिसमें उन्होंने बताया कि मेरा भाई रमेश साहनी उम्र 32 वर्ष मोटरसाइकिल वाहन नंबर यूपी 57 एजे 7098 से जटहां बाजार की तरफ जा रहा था कि थोड़ी सी मोड़ पर वाहन संख्या यूपी 65 डीटी 3789 डीसीएम तेज गति से चलाते हुए आया व बाईक में ठोकर दिया जिसके कारण मेरे भाई की मौके पर ही मौत हो गई तथा डीसीएम चालक डीसीएम छोड़कर फरार हो गया जिसकी जानकारी होने पर मैं थानाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र दे दिया। थानाध्यक्ष कोतवाली पडरौना ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त घटना के संबंध में धारा 279 , 304 ए दर्ज कर परिजनों को सांत्वना देते हुए उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया आपको बता दें कि मृतक रमेश साहनी का अति गरीब परिवार से होने के कारण इनके आजीविका का साधन मात्र मजदूरी था जिसमें मृतक रमेश शाहनी ने अपने दो पुत्र नीतीश साहनी उम्र 14 वर्ष तथा संदीप साहनी उम्र 12 वर्ष को छोड़ इस दुनिया से चले बसे इस दर्दनाक घटना से पुरे गांव में मातम छाया हुआ है। व परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
Comments
Post a Comment