अमवामन में नौका बिहार का हुआ शुभारंभ
फैयाज अहमद खान की रिपोर्ट
बिहार: प0 चम्पारण मझौलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत अमवामन में नौका विहार का शुभारंभ किया गया जिसमें पर्यटन मंत्री श्री नारायण प्रसाद भाजपा बिहार प्रदेश अध्यक्ष व बेतिय सांसद संजय जायसवाल तथा पश्चिमी चंपारण जीला अधिकारी श्री कुंदन कुमार के द्वारा संयुक्त रुप से फि ता काट कर किया गया इस मौके पर पर्यटन मंत्री ने कहा कि अमवामन झील पश्चिम चंपारण वालों के लिए गौरव की बात है। तथा इस झील में सभी तरह के सुविधाएं उपलब्ध रहेगी जैसे जैसे मोटर वोटीग कयागिग और टहरने के लिए विश्राममालय खाने के लिए कैंटीन गाड़ी पार्क करने के लिए पार्किंग जैसे सारी व्यवस्थाए रहेंगे पटना से बाल्मीकि नगर जाने वालों के लिए अमवा मन झील का भी शैर करते हुएं जा सकेंगे।
Comments
Post a Comment