बथवारिया लोरिक यादव के नर कंकाल की मुजफ्फरपुर SKMCH में होगी DNA जांच

प्रमोद साह कि रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 25 जून 2022 को
बगहा पुलिस जिला के अंतर्गत बथवरिया थाना क्षेत्र के बिसुनपुरवा गांव समीप तिवारी बनकटवा सरेह से 23 जून को गन्ने की खेत में मिला नरकंकाल का डीएनए टेस्ट मुजफ्फरपुर SKMCH में होगी कारण बेतिया जीएमसीएच के डॉक्टरों की टीम ने डीएनए टेस्टिंग के लिए नरकंकाल को मुजफ्फरपुर SKMCH के लिए रेफर कर दिया है। इस संदर्भ में अस्पताल अधीक्षक डॉ प्रमोद तिवारी ने बताया की नरकंकाल पूरी तरह से सड़ – गल गया था ऐसे में यहां जांच करना मुश्किल था जांचोपरांत ही लिंग , उम्र तथा मौत के कारणों का रहस्योद्घाटन हो पाएगा गौरतलब हो बगहा पुलिस जिला के बथवरिया थाना क्षेत्र स्थित बिसुनपुरवा बाजार गांव निवासी साधु यादव का करीब 30 वर्षीय पुत्र लोरिक यादव को 17 जून की संध्या पहर में किसी ने फोन कर मिलने के बहाने घर से बुलाया था जिसके बाद से लोरिक यादव का कोई पाता नहीं चल सका घरवालों द्वारा काफी खोजबीन के बाद लोरिक यादव की पत्नी मधु देवी ने 19 जून को बथवरिया थाना में लिखित आवेदन देकर गुमसुदगी का आवेदन दर्ज कराई थी 23 जून को तिवारी बनकटवा सरेह में गन्ने की खेत में एक क्षत – विक्षत नरकंकाल मिला था । बगल में लापाता लोरिक यादव का कपड़ा पड़ा था जिसके आधार पर लोरिक यादव के परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने उस नरकंकाल की पहचान लोरिक यादव के रूप में की थी उसके बाद पुलिस उस नरकंकाल की शिनाख्त कराने के लिए जीएमसीएच बेतिया ले गयी थी जिसे डॉक्टरों ने मुजफ्फरपुर SKMCH भेज दिया।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन