लगुनाहा-चौतरवा पंचायत के अहिरौलिया रा0 उ0 म0 विद्यालय मे (अनु0 जाति) लाभुको का विकास विभिन्न योजनाओं का हुआ आयोजन
प्रमोद साह कि रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 21 जुलाई 2022 को प्रखंड बगहा एक के लगुनाहा चौतरवा पंचायत में आयोजित विकास शिविर में विभिन्न योजनाओं से वंचित लाभुकों की भारी संख्या उमड़ी पंचायत की मुखिया शैल देवी ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी दीपक कुमार मिश्र के निर्देश के आलोक में आयोजित विकास शिविर में सामाजिक सुरक्षा पेंशन ,कन्या विवाह योजना, बिहार शताब्दी कुष्ठ कल्याण योजना, सभी प्रकार के विकलांग, वृद्धजन जो सरकारी लाभों से वंचित है। उनकी भारी भीड़ उमड़ी शिविर राजकीय उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय लगुनाहा (अनु0 जाति) बगहा एक के परिसर में लगाया गया था जिसमें लाभुकों के सहायतार्थ सभी वार्डों के वार्ड सदस्य जुटे हुए थे साथ ही पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि आनंद शाही लाभुकों से उनकी परेशांनी पूछताछ कर रहे थे उन्होंने बताया कि विभिन्न योजनाओ से वंचित लाभुकों की संख्या लगभग 274 तक पहुंच गई थी। आवेदनों को मौके पर जांचकर ऑन लाइन दर्ज कराया जा रहा था।
Comments
Post a Comment