चौतरवा पुलिस स्टेशन से 12 लकड़ी गायब जब्त कि गई लकड़ियां पूर्व थानाध्यक्ष पर FIR दर्ज
प्रमोद साह कि रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 12 जुलाई 2022 को बगहा पुलिस जिले के चौतरवा थाना के पूर्व थानाध्यक्ष शंभू शरण गुप्ता द्वारा अपने कार्यकाल के मलखाना का प्रभार अधोहस्ताक्षरी द्वारा निर्गत आदेश के बावजूद भी नहीं सौंपा गया अपने कार्यकाल में भारतीय वन अधिनियम के तहत जब्त ट्रक जिस पर 131 अदद शीशम की गुल्ली जब्त किया गया था, जिसमें से 12 अदद गुल्ली को बिना किसी वैध आदेश के ही गायब कर दिया गया है। इस संबंध में शंभू शरण गुप्ता के विरुद्ध चौतरवा थाना में 262/22 धारा 409 के तहत कांड दर्ज करते हुए अंचल निरीक्षक आनंद कुमार सिंह को जांच की जिम्मेदारी दी गई है। बताते चलें कि भारतीय वन अधिनियम के तहत चौतरवा थाने में जब्त ट्रक निबंधन संख्या UP 57AT - 2238 हैं। बगहा एसपी किरण कुमार गोरख जाधव ने बताया कि मामले को लेकर जांच का आदेश दिया गया है। संबंधित पदाधिकारी द्वारा अग्रेतर अनुसंधान जारी है।
Comments
Post a Comment