सरकारी राशन की दुकान से 25 पैकिट नमक ले जाते ब्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले
मुसैयद अली की रिपोर्ट
ग्रामीणों ने कोटेदार पर लगाया आरोप
कुशीनगर: जनपद के विकास खण्ड नेबुआ नौरंगिया थाना के अंतर्गत ग्राम सभा मठियां आलम के ग्रामीणों ने रविवार शाम सरकारी राशन की दुकान के 25 पैकिट नमक के साथ एक ब्यक्ति को रंगे हाथ पकड़ा। व 112 नम्बर की पुलिस को सूचना दी।सूचना पर पर पहुँची पुलिस ने नमक के साथ उस ब्यक्ति को थाने ले गयी आप को बतादें कि मठियां आलम के ग्रामीणों ने मठियां चौराहे पर एक ब्यक्ति को साइकिल पर सरकारी राशन वाला 25 पैकिट नमक ले जाते पकड़ा व चौराहे पर रोक कर ग्राम प्रधान व 112 नम्बर पुलिस को सूचना दिया। मौके पर ग्राम प्रधान पहुंच कर जानकारी ले ही रहे थे कि 112 नम्बर की पुलिस मौके पर पहुंच कर नमक के साथ पकड़े गए ब्यक्ति को थाने ले गयी वहीं पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हम लोगों को एक भी पैकिट नमक ज्यादा नही देते हैं तो कैसे इनको 25 पैकिट नमक दे दिए हैं। ग्रामीणों ने काफी भीड़ लगाकर हंगामा भी किया। नमक लेजा रहा ब्यक्ति अनिरुद्ध साहनी मठियां आलम निवासी ने बताया कि हम अपने ही ग्राम सभा के कोटदार रूदल गुप्ता के वहां से बिना पैसे का नमक ले जा रहे थे जबकि कोटदार कह रहे थे कि कोई नमक नही लेजा रहा है। तो तुम ले जाओ। तब हम ने 25 पैकिट लगभग नमक ले जारहे थे जिस को हमारे ग्राम सभा के लोगो ने रोक लिया वहीं पर ग्राम प्रधान चंद्रिका कुशवाहा ने कहा कि कई बार गांव के लोगों ने शिकायत की कि यूनिट से कम राशन देते हैं। जबकि कई बार शिकायत करने पर भी विभागीय अधिकारी मौन रहते हैं। अब देखना है कि इस मामले में क्या कार्यवाही होती है। इस दौरान अंगद, राजा, शेराज, सोनू, सुनील, अफरोज, सेठई, याशीन, रंजेश, अनिरुद्ध, बिरेन्द्र, आदि गांव के लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment