रोटरी क्लब कुशीनगर ने किया 300 पौधों का निःशुल्क वितरण

एम. ए. हक
कुशीनगर: रोटरी क्लब कुशीनगर ने वन विभाग के सहयोग से बुधवार  तड़के सुबह कसया स्थित गांधी चौक पर स्टाल लगाकर विभिन्न किस्मों के 300 से अधिक पौधों का निःशुल्क वितरण किया। निःशुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम की शुरूआत रोटरी के संरक्षक राकेश जायसवाल के हाथों से हुई कार्यक्रम संयोजक डॉ पवन खरवार ने बताया कि इन 300 पौधों में विभिन्न प्रजातियों के पौधों का वितरण किया गया। इन पौधों को लेने के लिए गांधी चौक पर जनता का हुजूम उमड़ पडा। रोटरी उपाध्यक्ष विजय गुप्ता द्वारा पौधा लेने वाले लोगों से एक शपथ पत्र भी भरवाया गया। जिसमें पौधे का पोषण और उसकी देखभाल अपने पुत्र के समान करने के बात लिखी गई थी रोटरी के अध्यक्ष डॉ एमएच खान ने बताया कि लोगों में अधिक से अधिक पौधारोपण हेतु जागरूकता फैलाने के लिए इस प्रकार का कार्यक्रम किया गया है। आगे भी रोटरी के द्वारा ऐसे कार्यक्रम होते रहेंगे, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग पौधारोपण कर पर्यावरण को बचाने में सहयोगी बन सके इस अवसर पर रोटरी कुशीनगर के संरक्षक राकेश जयसवाल अध्यक्ष डॉ एमएच खान, सचिव वाहिद अली, उपाध्यक्ष विजय गुप्ता, पौधारोपण कार्यक्रम के संयोजक डॉ पवन खरवार, पूर्व अध्यक्ष अनिल जायसवाल, सह-सचिव दिनेश कुमार यादव, निदेशक राजीव जयसवाल लक्ष्य, सह-कोषाध्यक्ष डॉ सुनील सिंह, अश्वनी कुमार जायसवाल, दुर्गेश चतुर्वेदी, सुधांशु तिवारी, आदिल खान आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन