परसौनी चौक पर एक रात में अज्ञात चोरों ने दुकानों के 5 ताले तोड़ कर चोरों ने की चोरी
प्रमोद साह कि रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 28 जुलाई 2022 को बगहा अनुमंडल के बगहा पुलिस जिले के चौतरवा थाना क्षेत्र के परसौनी चौक पर बुधवार की रात्रि एक साथ 5 दुकानों के ताला चोरों के द्वारा तोड़ दिया गया।वही दुकानदार मुकेश यादव परचून दुकान, शिवनारायण यादव , ऊन दुकान भोला यादव किराना दुकान , तरनी हलदार पान दुकान ,महादेव बाला दवा किलनिक दुकान ,ने बताया की हमलोग शाम को अपना अपना दुकान बंद कर घर चले गए । सुबह जब दुकान खोलने आए तो देखे की ताला टूटा हुआ है।वही दुकानदारों ने बताया की 5 दुकानों में से सिर्फ 3 दुकान में से समान व पैसा चोरी हुआ है।वही मौके पर पहुंच चौतरवा थाना की पुलिस ने इस पूरे मामले के छानबीन में जुट गई है। चौतरवा थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि इस मामले में पुलिस बल जुटी हुई हैं।जल्द ही चोरों पर कार्यवाही की जाएगी।
Comments
Post a Comment