धनहा चौतरवा मुख्य मार्ग के रोहुआ नदी के पास 700 सै पीस एटपीएम व आरएस साथ धंधेबाज को किया गिरफतार

प्रमोद साह कि रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 12 जुलाई 2022 को बगहा पुलिस जिले के चौतरवा थाना क्षेत्र के  चौतरवा धनहा मुख्य मार्ग रोहुआ नदी के समीप वाहन जांच के क्रम में सोमवार को एक इंडिगो कार से 130 लीटर शराब बरामद किया गया थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रोहुआ नदी के पास एएसआई गुलजारी लाल नंद के नेत्यत्व में छापामारी की गई। लगभग 10:30 बजे रात को धनहा की ओर से एक तेज रफ्तार से आती कार को देखा गया। जिसे रोका गया जांच के क्रम में 676 पीस एटपीएम 24 पीस आरएस शराब जब्त की गई। जिसकी कुल मात्रा 130 लीटर है। वहीं चालक बसवरिया गांव निवासी सरफराज अंसारी को गिरफ्तार किया गया। इसी संदर्भ में 5 लोग प्राथमिक संख्या 263 2020 दर्ज कराई गई है अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। शराब तथा कारोबारियों के विरुद्ध लागतार छापेमार अभियान चलाई जा रही है लेकिन शराब कारोबारी बेखौफ शराब की चोरी छुपे अपना कारोबार धड़ले करते आ रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार