बगहा एक प्रखंड टेसरहिया - बथुवरिया पंचायत में योजनाओ को बगहा एसडीएम ने किया जांच

प्रमोद साह कि रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 13 जुलाई 2022 कोबगहा अनुमंडल अंतर्गत बगहा एक प्रखंड में 13 जुलाई को टेसरहिया बथुवरिया पंचायत की जांच अनुमंडल पदाधिकारी बगहा दीपक कुमार मिश्रा ने बुधवार को पंचायत के विभिन्न योजनाओं की जांच की। उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव बिहार पटना के आदेश के अनुपालन मे पंचायत के कार्यान्वित योजनाओं कार्यक्रमों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। एसडीएम ने बताया कि पंचायत के जन वितरण चुस्त एवं दुरुस्त पाया गया तथा निरीक्षण के क्रम में वार्ड संख्या 9 मे नल ,जल योजना बद से बदतर पाया गया। साथ ही मकरी बाजार स्थित उप स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सक नहीं मिले जिससे मरीजों की परेशानी होती रहती है। उन्होंने बताया कि उक्त केन्द्र पर चिकित्सक की पदस्थापना नही हुई है। लेकिन आशा कार्यकर्ता रहती है। तथा प्लस पोलियो अभियान में एएनएम आती है। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि चम्पारण तटबंध से मल्लाही टोला गांव में जाने वाले सडक मे पूल ध्वस्त हो गया है। जिससे दर्जनों गांवों के लोगों को आवागमन की परेशानी है। उन्होंने बताया कि ध्वस्त पूल की निर्माण कार्य को लेकर आर डब्बलू डी विभाग को लिखा जा रहा है। ताकि ध्वस्त पूल की निर्माण ससमय हो सके एसडीएम ने बताया कि पंचायत मे पीएम आवास योजना की जांच की गई। जो संतोषजनक पाई गई वहीं पतिलार, चंदरपुर रतवल , चन्द्रहा रुपवलिया , लगचनाहा चौतरवा समेत विभिन्न पंचायत के योजनाओं की जांच पदाधिकारियों ने की।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन