बाइक चोरों ने एक पत्रकार के घर से बाइक किया चोरी

प्रमोद साह कि रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 19 जुलाई 2022 को बगहा पुलिस जिले के बगहा नगर थाना क्षेत्र के बेलवा डुमरिया में चोरों ने एक बाइक की चोरी कर ली घटना को लेकर प्रभात खबर के समाचार संकलन करने वाले पत्रकार नरेंद्र पाण्डे ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बेलवा डुमरिया के रहने वाले पत्रकार नरेंद्र पाण्डे ने बताया कि वहा सोमवार की रात स्प्लेंडर गाड़ी जिसका नम्बर बीआर 22 भी 8011 अपने दरवाजे पर बाइक खड़ी कर रात में सोनो चला गया। लगभग 4 चार बजे सुबह उठा तो बाइक वहा से गायब थी। अपने स्तर से आस पास काफी खोजबीन किया लेकिन बाइक  का कुछ पता नहीं चल पाया।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन