भैरोगंज में नारायणी प्रेस क्लब की हुई मासिक बैठक में पत्रकार के बाइक चोरी को लेकर प्रशासन रहा ठप
प्रमोद साह कि रिपोर्ट
विहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 24 जुलाई 2022 को चौतरवा 2 दिन के अंदर पत्रकार का बाइक बरामद नहीं हुआ तो होगा आंदोलन - मनोहर मनोज नारायणी प्रेस क्लब की मासिक बैठक।भैरोगंज मवेशी अस्पताल में पत्रकारों को संबोधित करते हुए सांसद का चुनाव लड़ चुके पूर्व प्रत्याशी मनोहर मनोज ने कहा कि पत्रकारों की लड़ाई लड़ने के लिए हमेशा तैयार हैं, अगर पत्रकारों के साथ कोई भी अशुभ होता है तो उसके खिलाफ सबसे पहले मैं आंदोलन करूंगा.वही जेपी सेनानी रामेश्वर गुप्ता ने कहां की पत्रकारों के दरवाजे से बाइक चोरी होती है और पुलिस घटनास्थल पर 4 दिन के बाद पहुचती है. इसको लेकर उन्होंने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि 2 दिनों के अंदर अगर बाइक बगहा थाना के पुलिस बरामद नहीं करती है. तो इसको लेकर आंदोलन करेंगे. क्योंकि चंपारण की धरती बापू की धरती है जहां से बापू ने सत्याग्रह आंदोलन शुरू किया था. वही ग्रामीण पत्रकार संघ के राष्ट्रीय महासचिव डॉ अमानूल हक कहा कि पत्रकारों की हक हकूक की लड़ाई हर संभव लड़ा हूं और आगे भी लड़ता रहूंगा. इसके लिए अभियान चलाकर आंदोलन किया जाएगा. ज्ञात हो कि 19 जुलाई 22 को पत्रकार नरेंद्र पांडेय के दरवाजे से बाइक चोरी हो गई थी. पुलिस द्वारा प्राथमिकी तो समय से कर ली गई. लेकिन घटना के 4 दिन बाद जांच करने पुलिस अधिकारी पहुंचे थे. जिसको लेकर पत्रकारों में आक्रोश का माहौल देखा जा रहा है .इस मौके पर नारायणी प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुशील कुमार मिश्रा, महासचिव ठाकुर संजय कुमार द्विवेदी , संरक्षक अरविंद नाथ तिवारी, सचिव इसराफील अंसारी कोषाध्यक्ष निर्भय कुमार पत्रकार चंद्रभान दुबे ,निर्भय कुमार ,जेपी श्रीवास्तव , राजेश यादव, दरवेश खान, अजय कुमार चंदेल, पिंटू कुमार,शम्भू गुप्ता ,मकसुदन , नरेंद्र पांडेय, राजेश बैठा, ओम प्रकाश वर्मा, बादल श्रीवास्तव, जहरुद्दीन अली शर्फुद्दीन अली आदि शामिल रहें।
Comments
Post a Comment