आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र हेतु अब नहीं जाना पड़ेगा जन सेवा केंद्र
एम. ए. हक
घर बैठे उमंग ऐप के जरिए प्रमाण पत्र बनाए जा सकते हैं- अपर जिलाधिकारी
कुशीनगर: दिनांक 24 जुलाई 2022 को अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा ने बताया कि अब आम जनमानस को आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र के लिए जन सेवा केंद्र नहीं जाना पड़ेगा उनके प्रमाण पत्र उमंग ऐप के जरिए ₹15 के आवेदन शुल्क पर घर बैठे ही बनाए जा सकते हैं। उन्होंने सर्वसाधारण से उमंग ऐप डाउनलोड करने की अपील की है।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि आई टी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार आम जनमानस द्वारा पेमेंट गेटवे का उपयोग करते हुए बिना जन सेवा केंद्र गए आवेदन की दशा में प्रत्येक शासकीय सेवा के लिए ₹ 15 यूजर चार्जेस के रूप में लिया जाएगा उमंग ऎप पर इन सेवाओं के आवेदन हेतु आम जनमानस से सामान्य रूप से ₹15 यूजर चार्जेज के रूप में लिया जाएगा, जिसका अंश विभाजन आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी शासनादेश के अनुरूप ही किया जाएगा।
Comments
Post a Comment