पतीलार पंचायत के ग्राम कचहरी में सात आवेदनों का हुआ सुलह समझौता

प्रमोद साह कि रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 03 जुलाई 2022 को चौतरवा बगहा प्रखंड एक पंचायत राज पतीलार के ग्राम कचहरी में रविवार को सात विवादित मामलों का शांतिपूर्ण माहौल में सरपंच ने निष्पादन किया आयोजित ग्राम कचहरी में सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पतीलार पंचायत के सरपंच लालमति देवी ने सौहार्द वातावरण लगभग सात विवादों की सुनवाई करते हुए निष्पादन किया सरपंच प्रतिनिधि जगरनाथ यादव ने बताया कि विवादित मामलों में 7 मामलों की सुनवाई करते हुए निष्पादन किया गया है उन्होंने बताया कि ग्राम कचहरी में कुल आवेदन 180 प्राप्त है ।जिसमे 148 मामलों का निष्पादन कर दिया गया है। तथा कचहरी में 26 बैठक की गई है। साथ में ₹18000 रुपया की राजस्व की प्राप्ति है। इस अवसर पर उपसरपंच बबीता देवी न्याय मित्र कुमार अतुल रंजन , न्याय सचिव उमेश कुमार दुबे , पंच नूर आलम खान , रामचंद्र शाह , रघुवीर चौधरी , शंभू यादव ,समेत दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार