शराबबंदी पर फिर बोले मांझी
कृष्णा कुमार की रिपोर्ट
बड़े लोग रात में शराब पीते हैं और सो जाते हैं। वो सड़क पर शोर नहीं मचाते वह प्रतिष्ठित व्यक्ति कहलाते हैं।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी ने एक बार फिर शराबबंदी पर सवाल उठाया है। उन्होंने नीतीश सरकार को शराबबंदी पर समीक्षा करने का सलाह दी है। जीतन राम मांझी का कहना है कि शराब दो पैग लेना स्वास्थ्य के लिए ठीक है लेकिन ज्यादा लेना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि रात में बड़े लोग शराब पीकर चुपचाप सो जाते हैं और प्रतिष्ठित व्यक्ति कहलाते हैं जबकि हमारे समाज के लोग भूख से व्याकुल होकर पाउच पी लेते हैं और सड़क पर चले आते हैं जिसके बाद उन पर कार्रवाई की जाती है। बिहार सरकार को इस पर विचार करना चाहिए।
Comments
Post a Comment