फसलों को मिला अमृत जल बुधवार और गुरुवार को हुई झमाझम बारिश
प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 21 जुलाई 2022 को बगहा अनुमंडल के विभिन क्षेत्र में बुधवार को इंद्रदेव ने अपनी कृपा किसानों पर वर्षा हि दी बिजली की चमक और बादलों की गड़गड़ाहट के साथ झमाझम बारिश बुधवार और गुरुवार को हुई वही किसान अपने खेतों में पानी देखकर मन ही मन फुले नहीं समाते कल तक जो पौधे सुखी और मुरझाए थे । आज वे फिर से हरा भरा हो गए वहीं किसानों के द्वारा वर्षा के लिए आए दिन भगवान की पूजा और नए-नए टोटके किए जा रहे थे उसके आगे भगवान को झुकना पड़ा और सावन के पावन महीना के प्रथम सोमवार से ही आसमान में बादल उमड़ घुमड़ कर बुधवार को बरस ही पड़े इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट आई और किसानों की मनोकामना पूर्ण हुई। जिन किसानों का अभी तक धान का रोपाई नहीं हो पाया था वह बारिश के साथ ही अपने खेतों में धान की रोपाई में लग गए अपनी खुशी जाहिर करते हुए किसानों में भीखम पटेल, कन्हैया चौधरी, बहारन यादव, रामजी साह, भोला प्रसाद,नरेश यादव, बहादुर यादव, दिनेश पटेल , आदि किसानों ने कहां की भगवान के घर में देर है परंतु अंधेर नहीं।
Comments
Post a Comment