नेबुआ नौरंगिया के बाल विकास परियोजना से आज दो सुपरवाइजर का हुआ सेवा निवृत्त

नेबुआ नौरंगिया के बाल विकास परियोजना से आज दो सुपरवाइजर का हुआ सेवा निवृत्त
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट
जनपद कुशीनगर के विकास खंड नेबुआ नौरंगिया के बाल विकास परियोजना के आज दिनांक 31 जुलाई 2022 को दो सुपरवाइजर श्रीमती माया देवी, मंजू सिंह का हुआ सेवा निवृत्त इनकी विदाई जिला कार्यक्रम अधिकारी कुशीनगर के श्री शैलेन्द्र राय व नेबुआ नौरंगिया बाल विकास परियोजना के प्रभारी सी0डी0पी0ओ0 सीता देवी द्वारा दोनों सुपरवाइजरों को अंग बस्त्र मिठाई फूल मालाओं से विदा किया गया तथा साथ में जिले के सी0डी0पी0ओ0व सुपरवाइजर भी सामिल रहे जिला कार्यक्रम अधिकारी कुशीनगर द्वारा बताया गया की हर अधिकारी कर्मचारी 60बर्ष सेवा पुरा होने पर सेवा निवृत्त होना पड़ता है यह प्रक्रिया हमेशा चलता रहता है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन