चौतरवा की पुलिस ने दहेज उत्पीड़न का प्राथमिक आरोपी अभियुक्त को कि गिरफ्तार
प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 02 जुलाई 2022 को बगहा पुलिस जिला के अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र के बड़ा लगुनाहा गांव में शुक्रवार की रात पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में दहेज उत्पीड़न मामले का आरोपी को गिरफ्तार किया गया थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि उक्त गांव निवासी राजेश गोंड को गिरफ्तार किया गया उसके विरुद्ध उसकी पत्नी सीमा देवी ने प्राथमिकी संख्या 229/2022 दर्ज कराई थी। उसने आवेदन देकर आरोप लगाया था कि पांच साल पूर्व उसकी शादी कराई गई थी।पहले तो कोई दिक्कत नहीं थी परंतु बाद में उसके पति समेत अन्य ससुरालियों ने दहेज के लिए मारपीट कर धमकी देने लगे कि अपने माता-पिता से एक लाख रुपये व एक मोटरसाइकिल दहेज के रूप मांगकर लाओ। नहीं तो जान से मार डालेंगे।दो माह पूर्व मारपीट कर घर से भी निकाल दिया है। गिरफ्तार आरोपी को शनिवार को न्यायिक हिरासत में बगहा भेज दिया गया। वही इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
Comments
Post a Comment