चौतरवा: बहुअरवा साधु बाबा पूल ध्वस्त की मरम्मती कार्य कराने का एसडीएम ने दिया आदेश
प्रमोद साह कि रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 17 जुलाई 2022 को चौतरवा बेतिया बगहा एन एच 727 मार्ग के बहुअरवा के समीप साधु बाबा पूल लगभग छह माह पूर्व ध्वस्त हो गया था। आवागमन बाधित न हो इसके लिए प्रशासनिक स्तर से सिकरहना नदी में डायवर्सन बनाया गया था। लेकिन शुक्रवार की शाम अचानक सिकरहना नदी में पानी आ जाने से डायवर्सन ध्वस्त हो गया है ।जिससे आवागमन में लोगों की परेशानी काफी बढ गई हैं। उक्त डायवर्सन ध्वस्त हो जाने से रायबारी महुअवा , झारमहुई, सलहा बरिअरवा , बांसगांव मंझरिया, हरदी नादवा समेत दर्जनों गांवों के लोंगो की आवागमन की काफी परेशानी बढ गई हैं।
झारमहुई गांव के समाजसेवी योगेन्द्र साह , माजिस्टर यादव, नसीम अख्तर ,मो0 मानसाद समेत दर्जनों की संख्या में लोगों ने बताया कि साधु बाबा पूल ध्वस्त हो जाने से लगभग 12 किमी की दुरी तय कर एन एच 727 मे आना पडेगा। गौरतलब हो कि क्षतिग्रस्त पुलिया पर प्रशासनिक स्तर से बोर्ड लगाने के बाद ओभर लोलेड ट्रक की आवागमन होने से लगभग छह माह पूर्व साधु बाबा पूल ध्वस्त हो गया था पूल ध्वस्त होने की सुचना पर अनुमंडल पदाधिकारी बगहा दीपक कुमार मिश्रा ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पूल निगम के पदाधिकारियों को डायवर्सन बनाने का आदेश दिया था।तथा पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर सिकरहना नदी में डायवर्सन बना कर आवागमन बहाल किया था ध्वस्त पुल की मरम्मती कार्य कराने का एसडीएम ने दिया आदेश अनुमंडल पदाधिकारी बगहा दीपक कुमार मिश्रा ने साधु बाबा पूल की डायवर्सन ध्वस्त होने की सुचना पर तत्काल आर डब्बलू डी के पदाधिकारियों को मरम्मती कार्य कराने का आदेश दी गई है।उन्होंने बताया कि लोगों की आवागमन प्रभावित न हो इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था कराई जा रही हैं। तथा आवागमन बहाल की जायेगी।
Comments
Post a Comment